कविता: जनसंख्या वृद्धि अगर यूं ही होती रही
अपडेट करने की तारीख: 4 जून
जनसंख्या मे अगर यूही वृदि होगी २१ वी सदी कुछ ऐसी होगी
BA , MA पास बनेंगे चपरासी, कितने ही ग्रेजुएट देंगे खुद को फांसी
माँ बेटे को नहीं नौकरी को रोएगी.
२१ वी सदी कुछ ऐसी होगी
हर वाहन को इंसानों से धक्का देकर चलवाया जायेगा जब तेल से सस्ता इन्सान यहाँ मिल जायेगा
भीड़ होगी वह सबसे ज्यादा जहाँ पेट्रोल की नुमाइश होगी
२१ वी सदी कुछ ऐसी होगी
जगह न होगी रहने की कई लोगो एक कमरे मे रखा जायेगा उसपे होगा ये ज़ुल्म कि रेंट बढाया जायेगा
हर कोई मध्यमवर्गीय रहने को टेंट लगाएगा शादी टेंटो मे नहीं वकीलों के दस्तावजो मे होगी
२१ वी सदी कुछ ऐसी होगी
हथकंडे न चल जाये किसी शैतान के जो बेचने लगे मांस को इंसान के
तुम न खाना यारो शायद उसमे मेरी भी हड्डी होगी
२१ वी सदी कुछ ऐसी होगी

हथकंडे न चल जाये किसी शैतान के जो बेचने लगे मांस को इंसान के
तुम न खाना यारो शायद उसमे मेरी भी हड्डी होगी
२१ वी सदी कुछ ऐसी होगी
KAMAL KISHORE"KAFIR"