जिंदगी तुझे जीने का राज क्या है
अपडेट करने की तारीख: 5 मई
जिंदगी तुझे जीने का राज क्या है
ग़मगीन हो तो तेरा इलाज़ क्या है
दौलत , शोहरत , जन्नत क्या हासिल करना है
आखिर तेरा ताज क्या है
किसी के पंख न खुले कोई उडता है आसमान मे
आखिर तेरी परवाज क्या है
बचपन जवानी गर तेरे सुनहरे रंग है
फिर उम्र के बाद मोहताज क्या है
ये जिस्म किसके साथ चलता है
तेरा हमराज क्या है
ये तमाशे जब खत्म हो ही जाने है
फिर काफिर जीने का रिवाज़ क्या है
