https://amzn.to/3URbXJD google.com, pub-7605138174956848, DIRECT, f08c47fec0942fa0 pub-7605138174956848
top of page

ये कभी साथ नहीं छोड़ते

अपडेट करने की तारीख: 5 मई


आज के इस कोरोना काल मे जहाँ सारे लोग कह रहे है की कोई साथ नहीं दे रहा सरकार साथ नहीं दे रही । समाज साथ नहीं दे रहा , अपना परिवार साथ नहीं दे रहा , और तो और किस्मत भी साथ नहीं दे रही ]

ऐसे मे एक ही है जो हमेशा साथ दे रहे है वह है क्रेडिट कार्ड की मार्कटिंग वाले (डीएसए) वाले , आप कही भी हो आपकी खैरियत पूछते है आप टेस्ट की लाइन मे हो , बीमार हो , मुसीबत मे हो आपको पॉजिटिव करते रहते है ” सर आपका 5 लाख अप्रूवल आया है कार्ड के लिए ” और आपका स्टेटस इतना बड़ा देते है की आप फूल के कुप्पा हो जाते है। जैसे ही ये आपसे पूछते है ” सर ये सही टाइम होगा आपसे बात करने का ” उस वक़्त आप भी किसी सेलेब्रिटी या बिज़नेस टाइकून से कम फील नहीं करते , फिर ये भी कहते है सर बाइक या कार तो होगी और महीने मे आपका 20000 से 25000 का बिल तो आ ही जाता होगा वह वयक्ति जिसके पास साइकिल भी नहीं है घमंड और ख़ुशी से भर जाता है ऐसी बातें सुनकर ।

अभी कोरोना काल मे क्रेडिट कार्ड वाले ने किसी को फ़ोन पर कहा सर आपका अप्रूवल आया 5 लाख का बिना डाक्यूमेंट्स के

सामने वाला बोला : भाई मैं कोरोना पॉजिटिव हूँ

क्रेडिट कार्ड वाला : सर आजकल तो कई कोरोना पॉजिटिव हो रहे है ,कब क़ुरान्टिन से बाहर आ रहे हो एक्सक्यूटिव भेज दूंगा KYC के लिए

सामने वाला बोला अरे भाई मुझे सांस लेने मे दिक्कत हो रही है मुझे ऑक्सीजन नहीं मिल रही लगता है एक या दो दिन तक जिन्दा रहूँगा

क्रेडिट वाला ” सर जाना तो सबने ही है कम से कम जाते जाते हमारा टारगेट तो पूरा करवा दो ,ये भी एक नेक काम होगा, कहो तो किट पहना कर एग्जीक्यूटिव भेज दूँ बस आपका एक सिग्नेचर और फोटो तो क्लिक हमारा एक्सक्यूटिव कर ही लेगा

तो ये है क्रेडिट कार्ड वाले हमेशा साथ देते है , है कोई आपके परिवार वाला या धरम वाला है जो इतनी खैर खैरिअत पूछता हो , आप कही भी हो आपसे ताल्लुक़ात रखते है बाकायदा आप जिन्दा हो या नहीं ध्यान रखते है और गरीब को भी कितनी खुशिया देते है उसका स्टेटस बड़ा देते है ये कहकर सर वीकेंड पर होटल या रेस्टोरंट तो जाते ही होंगे , और जो जिंदगी से मायूस हो चुके है उनको भी पोस्टिव पॉइंट / डिस्काउंट देते है ये क्रेडिट कार्ड वाले।

धन्य हो क्रेडिट कार्ड की मार्केटिंग वाले इन जैसा प्यार मुझे कोई नहीं दे सकता , अजी प्यार क्या सम्मान भी नहीं इन जैसा कोई नहीं दे सकता ,बाकायदा हमारी बातों को रिकॉर्ड करते है जैसे हम कोई मोटिवेशनल स्पीकर हो , जहा हर कोई अपनी सेल्फी लेने मे वयस्त है ,यही है जो कही पर भी आपको खड़ा करके आपकी फोटो लेते है, मिला आपको कभी इतना प्यार और सम्मान किसी से

सबकी जय करते हो ,कभी जय करते हो इन क्रेडिट कार्ड वालो की , जो हमेशा साथ देते है आपका साथ कभी नहो छोड़ते



CORONA VIRUS
ये कभी साथ नहीं छोड़ते, COVID , CORONA TIME

6 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
bottom of page